Article

प्रियंका गाँधी ने पीएम मोदी को कहा ‘शहंशाह’, आरोपों पर ज़बरदस्त पलटवार

 04 May 2024

प्रियंका गाँधी वाड्रा  ने प्रधानमंत्री मोदी को शहंशाह बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी राहुल गाँधी को शहजादा बोलते है, लेकिन ख़ुद शहंशाह बनकर महलों में बैठे हैं। शनिवार को गुजरात के बनासकांठा की रैली में प्रियंका ने पीएम मोदी पर झूठ बोलने और बेवज़ह के मुद्दे उठाने को लेकर ज़ोरदार  पलटवार किया । उन्होंने कहा कि पीएम को पद का सम्मान करना चाहिये



पीएम मोदी की टिप्पणियों पर प्रियंका गांधी का पलटवार


प्रियंका गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी की उन टिप्पणियों का ज़वाब दिया है, जो वे कांग्रेस और विशेष तौर पर राहुल गाँधी पर करते हुए आ रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसा और कहा, “प्रधानमंत्री मोदी मेरे भाई राहुल गाँधी को शहजादा बोलते हैं, लेकिन यही शहजादा देश की बहनों, किसानों और मज़दूरों की समस्याओं को जानने के लिए चार हज़ार किलोमीटर तक पैदल चल चुका है। जबकि मोदी को देखिये बिलकुल साफ़ चेहरा, साफ़ कपडे, एक बाल तक इधर से उधर नहीं होता है, वे आपकी समस्यायें कैसे समझेंगे।”



भाजपा दुनिया की सबसे अमीर पार्टी


प्रियंका गाँधी ने कहा कि भाजपा हर तरीके से कांग्रेस को बदनाम करती हुई आयी है, लेकिन आज ख़ुद दुनिया की सबसे अमीर पार्टी बनकर बैठी है। उन्होंने रैली में शामिल लोगों से पूछा, “पीएम मोदी ‘सबका साथ और सबका विकास की बात करते हैं, क्या आपका विकास हुआ है।” प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी बस बड़े-बड़े इवेंट करना जानते हैं जिसमें वो माहिर है। आज देश में करोड़ों नौजवान बेरोज़गार है। देश में सबसे ज्यादा बेरोज़गारी फ़ैली हुई है। प्रियंका गाँधी ने पीएम मोदी पर बड़ा आरोप लगते हुए कहा कि पीएम ने सेना में ‘अग्निवीर योजना’ को लाकर सेना को ख़त्म करने का काम किया है। आज देश में युवा सेना में नहीं जाना चाहता क्योंकि उनको चिंता है कि पाँच साल बाद वे फिर से बेरोज़गार हो जाएंगे। पीएम मोदी ने अपनी सारी नीतियां खरबपतियों के लिए बनायी है।



भाजपा ने लोगों के अधिकारों को छीना


प्रियंका गाँधी ने पीएम मोदी के कार्यकाल को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 10 सालों में लोगों के अधिकारों को कम करने का काम किया है। उनके आसपास के लोग पीएम से ड़रते है इसलिए कोई उनके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने की हिम्मत तक नहीं करता है। अगर कोई आवाज़ उठे भी दे तो उसकी आवाज़ को दबा दिया जाता है। प्रियंका ने कहा कि भाजपा संविधान को बदलना चाहती है, इसका मतलब है कि जो अधिकार लोगों को मिले हुए है उनको कमज़ोर करना चाहती है।



पीएम मोदी मुद्दों पर नहीं झूठ पर ज़्यादा ज़ोर देते हैं


पीएम मोदी ने कांग्रेस के ख़िलाफ़ कई ऐसी बाते बोली हैं जो बाद में झूठी साबित होती हैं। प्रियंका गाँधी ने पीएम मोदी की इन्हीं बातो पर तंज कस्ते हुए कहा, “प्रधानमंत्री झूठ तो बोलते ही हैं, लेकिन फ़ालतू बातों को मुद्दा बनाने की कोशिश करते है। वो कहते है अगर आपके पास दो भैंस है तो एक भैंस कांग्रेस चुरा लेगी। कांग्रेस की सरकार 55 साल रही है उस दौरान कांग्रेस ने किसी का क्या चुराया?” पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस जनता का सोना और मंगलसूत्र चुरा लेगी। इसपर प्रियंका गाँधी ने पलटवार करते हुए कहा कि वो भी उस एक्स-रे वाली मशीन को देखना चाहती है जो सोना और मंगलसूत्र चुराती है।


प्रियंका ने कहा कि चुनाव भारत में हो रहे है लेकिन पीएम मोदी बात पाकिस्तान की कर रहे है। देश के प्रधानमंत्री को ऐसी तर्कहीन बातें नहीं करनी चाहिये, उन्हें दुनिया के सामने साफ़-सुथरी बातें करनी चाहिये। पीएम मोदीजी ने जिस कंपनी को कोविड के टीके बनाने का लाइसेंस दिया, उसी से भाजपा ने बॉन्ड के जरिये करोड़ों का चंदा लिया है। प्रियंका ने कहा कि उसी टीके की एक रिपोर्ट में दवाई के साइड इफेक्ट के बारे हैरान करने वाली बातें निकल कर आयी है। टीके के साइड-इफ़ेक्ट के कारण जवान लोग खड़े-खड़े मर रहे हैं।


प्रियंका ने मीडिया पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि एक समय पर मीडिया पीएम से कई सवाल करते थे लेकिन आज सब चुप है। मीडिया में आज 70 करोड़ बेरोज़गार लोगों की नहीं बल्कि मोदीजी की पोशाकों पर बात होती है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अब गुजरात की जनता को नहीं पहचानते हैं। अगर वे गुजरात की जनता से कटे हुए नहीं होते हैं तो वे गुजरात से चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं। क्योंकि पीएम मोदी को गुजरात की जनता से जो फ़ायदा मिलना था वो उन्हें मिल चुका है।



गुजरात की सभी सीटों पर 7 मई को चुनाव


गुजरात में कुल 26 लोकसभा की सीटें है। जिसमें सूरत लोकसभा सीट पर भाजपा का उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध जीत चुका है। बाकी की 25 सीटों पर 7 मई को चुनाव होने हैं। जिसके कारण राजनीतिक दल 5 मई के शाम 5 बजे तक ही चुनाव प्रचार कर पायेंगे।